एक कमरे से स्टार्ट करें यह अचार का बिजनेस और कमाए 60000 से 70000
अचार तो हम सब खाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आचार हमें घर में पैसा लाकर दे सकता है। जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा अगर आप एक हाउसवाइफ है और अचार बनाना जानती हैं तो आप इसको भेज भी सकती हैं। आप अचार को बेचकर बहुत पैसा अर्न कर सकती हैं। अगर आप घर से बाहर नहीं जाना चाहती और घर से ही कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं तो यह आपके लिए एक विकल्प साधन है लेकिन अचार का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? अगर यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा है तो बन रहे हमारे इस आर्टिकल में और इसको पूरा पड़े आपको आपके हर प्रश्न का उत्तर मिलेगा।
Table of Contents
अचार का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें
आगे हम जानते हैं कि हमें इस बिजनेस को कैसे स्टार्ट करना है कितना इसमें खर्च होगा और सब।
क्या है इस बिजनेस के लाभ
सबसे पहले हम बात करेंगे कि हमें इस बिजनेस करने का क्या लाभ होगा। यह तो हम जानते हैं कि इससे हमें पैसा तो मिलने वाला है ही लेकिन इसके साथ-साथ इसके में और भी बहुत सारे लाभ है जैसे कि के एक ऐसा बिजनेस है जिसे मर्द और औरत दोनों करसकते हैं, और दूसरा इसका लाभ की है कि यह लगातार चलने वाला बिजनेस है seasonal चलने वाला नहीं है। इसके अलावा आप इसको घर के एक कमरे से ही स्टार्ट करके इसको आगे तक ले जा सकती है।
अचार को बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए?
अब हम बात करेंगे कि हमें अचार बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए। सबसे पहले तो हमें अचार बनाने के लिए फल और सब्जियों की जरूरत पड़ेगी हमने जो भी फलसा सब्जी का अचार पाना है हमें वह चाहिए जैसे गाजर,आम, गोभी, मिर्च या फिर कोई और। इसके बाद हमें इसमें मिलने वाले कुछ मसाले की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद हमारा अचार बन जाएगा तो इन्हें स्टोर करने के लिए हम कुछ कंटेनर की जरूरत पड़ेगी इसके लिए हम कांच और प्लास्टिक दोनों के कंटेनर की बार तो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें घर बैठे अचार का बिजनेस (Achar ka Business)कैसे शुरू करें: कम लागत में मुनाफे का जरिया
कितना खर्च आएगा?
अचार बनाने के बाद हम जानते हैं कि इस बिजनेस को करने के लिए हमें कितना पैसा लगाना पड़ेगा। अगर हम मोटा-मोटा हिसाब लगे तो मैं अचार बनाने से उसे स्टोर करने पर लगभग 25000 से 30000 का खर्चा आएगा। जिसमें सभी खर्च शामिल है।
अचार को कहां बेच सकते हैं?
आगे हम बात करते हैं कि हमने अचार बना लिया और उसे स्टोर भी कर लिया लेकिन हम उसे बीच कहां सकते हैं। इसे बेचने के लिए हम लोकल मार्केट का भी उसे कर सकते हैं जैसे कि हम मार्केट में जाकर शॉप्स पर इसे भेज सकते हैं। इसके अलावा हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म amazon, flipkart पर भी इसको भेज सकते हैं। खुद का स्टोर बनाकर भी हम अचार का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आप अगर अचार बनाने में परफेक्ट है और अपना कोई छोटा-मोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है इसमें आपको काम इन्वेस्ट करना पड़े, तो अचार का बिजनेस आपके लिए एक विकल्प है, आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।